कल से  होगा  सदस्यता का अभियान शुरू:निर्भय

 

 

 

 

मथुरा।  जिला भाजपा का सदस्यता अभियान 2 सितंबर से शुरू हो रहा है। पहले दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्य बनाएंगे। इस बाद उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 सितंबर को सदस्यता लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सीएम योगी को सदस्य बनाएंगे । जिला भाजपा ने रविवार को होटल माधव मुस्कान रेजीडेंसी पर कार्यशाला का आयोजन किया। सदस्यता अभियान कार्यशाला में आए स्कूल कॉलेजों के सभी छात्रों को भाजपा की सदस्यता लेने और अन्य लोगों को सदस्यता दिलवाने हेतु प्रेरित किया। कार्यशाला की अध्यक्षा कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डे ने अवगत कराया किसदस्यता अभियान के माध्यम से व्यापक जनसंपर्क करते हुए जनमानस को भाजपा परिवार से जोड़ने का काम करना है। हम फिर एक बार सदस्यता अभियान के माध्यम से हर व्यक्ति व हर वर्ग तक पहुंचकर लोगों को भाजपा से जोड़ने का काम करेंगे।

सदस्यता अभियान को सर्वस्पर्शी, सर्वग्राही एवं सर्व समावेशी बनाने के लिए केंद्र के साथ ही प्रदेश, जिला व मंडल स्तर पर आयोजित कार्यशालाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रत्येक पदाधिकारी को व्यक्तिगत सदस्यता के साथ ही अपने निवास के बूथ की सदस्यता में भी सहभागिता करना है। साथ ही कैंप लगाकर तथा सामूहिक रूप से घर-घर जाकर अपने-अपने विभाग एवं प्रकोष्ठ की सदस्यता के लक्ष्य को प्राप्त करना है जिसको 8800002024 पर मिस्ड कॉल करके भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जा सकती हैं।

जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया कि संगठन द्वारा नए सदस्य पूरे भारत वर्ष में बनाए जायेंगे, भाजपा की सदस्यता लेने के लिए सभी लोग उत्सुक है।

कार्यशाला में कोसी चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल,अजय परखम,आकाश चौधरी, जिला सह मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा,सुजान चौधरी, जिला सह मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा,खेम कुमार,विनेश,दीपेंद्र,सूरज,दीपक,कुश,अंशुल, लक्ष्मण,देशराज,तरुण सैनी, हेमंत,लकी और अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

कुशल संचालन भाजपा जिला महामंत्री सत्यपाल चौधरी ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]