
राया रोड पर मिला युवक का शव
मथुरा। थाना जमुनापर क्षेत्र के लक्ष्मीनगर से राया रोड पर शनिवार शिवनगर कॉलौनी के एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि शुक्रवार रात करीब दस बजे रवि पुत्र बृज मोहन निवासी शिवनगर कालोनी के मोबाइल पर एक महिला का फोन आया। उसने प्लाट खरीदने की बात कहते हुए घर पर बुला लिया। रवि घर से चला गया। देर रात तक वापस घर नहीं लौटने पर उसके फोन संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल घर ही रह गया था। परिजन आसपास जानकारी की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। शनिवार सुबह छह बजे भास्कर हॉस्पिटल वाली गली में 27 वर्षीय युवक का शव दिखाई दिया, जिसकी शिनाख्त रवि की हुई। थाना निरीक्षक शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला संदिग्ध है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।