
हिंदू महासभा के राजवीर बने प्रभारी व दीपक बने अध्यक्ष
मथुरा। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा के द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की पर पोती राष्ट्रीय अध्यक्ष राज श्री व प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशन में पं राजवीर दीक्षित को जिला प्रभारी मथुरा व पं दीपक कौशिक को जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा के पद पर नियुक्त किया संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बन्धुओ ने हर्ष ब्यक्त किया राष्ट्रीय कोसा अध्यक्ष पं दिनेश कौशिक ने कहा कि तेजस्वी गुड़वान लग्नशील जुझारू कट्टर हिन्दू वादी युवा है आशा करते है कि इनके नेतृत्व में संगठन को मजबूती प्रदान होगी साथ ही जिला प्रभारी पं राजवीर दीक्षित व युवा जिला अध्यक्ष -पं दीपक कौशिक ने कहा कि मथुरा नगरी योगी राज भगवान श्री कृष्ण की नगरी है सत्य सनातन धर्म की परम पवित्र पावन भूमि है यहाँ अधर्म व अत्याचार दुराचार को कोई स्थान नहीं है ब्रज भूमि में तो संत और महंन्तो की कृपा पात्र है हिन्दू धर्म की ध्वजा अनंत काल से लहराती आयी है और अखण्ड लहराती रहेंगी इस अवसर पर कुलदीप शर्मा, सोनू पंडित, अमित दीक्षित, राहुल अडानी,दीपक, शिव दयाल, अमित शर्मा, रवि पाराशर अरविन्द प्रधान, शिवराज चौधरी गौरव गोस्वामी, विशाल चौधरी, गुलाब सिंह, भूरा सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे |