
न्यायालय के फैसले का हिंदू महासभा ने किया स्वागत
मथुरा।ईदगाह में जाएगा सरकारी अमीन, हिंदू पक्ष की पहली जीत आज मथुरा न्यायालय में न्यायालय सिविल कोर्ट सीनियर डिविजन में मथुरा कृष्ण जन्मभूमि से शाही ईदगाह को हटाने वाले केस में हिंदू पक्ष के लिए ऐतिहासिक फैसला दिया है. उसका अखिल हिंदू महासभा स्वागत करती है वहीं न्यायालय ने आदेश दिया है कि सरकारी अमीन ईदगाह परिसर में जाएगा और 17 अप्रैल तक नक्शा सहित ईदगाह की रिपोर्ट न्यायालय में जमा कराएंगे. फैसले का सभी ब्रिज वासियों ने और सनातनी हिंदुओं ने स्वागत किया है. हिंदू महासभा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी है. अब ब्रिज वासियों को उम्मीद है मथुरा में भी भव्य मंदिर निर्माण होगा. हिंदू महासभा ने इस फैसले का स्वागत किया है. मथुरा जन्मभूमि में जन्मभूमि से ईदगाह को हटाने वाले केस की सुनवाई करते हुए माननीय न्यायालय ने आदेश जारी किया कि सरकारी अमीन वहां जाएंगे और शाही ईदगाह के नापतोल करेंगे और नक्शा सहित रिपोर्ट न्यायालय में पेश करेंगे. आज ब्रिज वासियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है.