
बाग बहादुर पुलिस चौकी के सामने हुई 1.05 करोड़ की लूट
सर्राफा व्यापारियों में दहशत का माहौल
मथुरा। शहर कोतवाली की चौकी बाग बहादुर क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी सवार बुलियन व्यापारी से दो बाइक सवार चार बदमाशों ने सोमवार पूर्वान्ह तमंचे की नोंक पर एक करोड़ पांच लाख रूपए से भरा बैग लूट लिया और गलियों में से होकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने क्षेत्र में काम्विंग भी कराई लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
शहर के मंडीरामदास की गली रामपाल निवासी राहुल अग्रवाल पुत्र राजकुमार अग्रवाल चांदी व्यापारी हैं। सोमवार की सुबह राजकुमार का चचेरा भाई अंकित बंसल निवासी गणपति एंक्लेव, सरस्वती कुंड एक करोड़ पांच लाख रुपये स्टेट बैंक में जमा कराने के लिए स्कूटी से निकला था। करीब 10.30 बजे बाग बहादुर चौकी से 50 मीटर दूर बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने अंकित से मारपीट कर बैग छीन लिया और भाग गए। दिनदहाड़े शहर के पॉश इलाके में हुई वारदात से सनसनी फैल गई। सूचना पर एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह समेत अफसर भी पहुंच गए। फिलहाल पुलिस अंकित से जानकारी कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। चांदी व्यापारी से एक करोड़ रुपये लूट की सूचना के बाद आगरा से आईजी नवीन अरोरा भी मथुरा पहुंचे। आईजी ने पुलिस टीम को इस घटना का खुलासा करने और बदमाशों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए हैं। लूट कांड के बाद पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही है।
एसएसपी डॉ. ग्रोवर ने बताया कि व्यापारी के कर्मचारी से 1.05 करोड़ की लूट के मामले में मुकद्मा दर्ज कराकर सीसीटीवी फुटेज चैक कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये सर्विलांश, एसओजी, स्वाट टीम सहित अन्य टीमों को लगाया गया है। जल्द ही घटना का पर्दाफास कर दिया जायेगा। दूसरी तरफ जनपद में व्यापारियों के साथ लगातार बढ़ती लूट एवं चोरी की घटना से जहां व्यापारी भयभीत एवं दहशत में दिखाई दे रहे हैं। वहीं लूट-चोरी की घटनाओं के खुलासों पर भी सवाल उठा रहे हैं।