
वामन भगवान शोभा यात्रा कार्ड का हुआ विमोचन
मथुरा। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा व श्री वामन भगवान महोत्सव समिति द्वारा बंगाली घाट स्थित नर्मदा भवन पर शोभा यात्रा कार्ड का पूर्ण हर्षोल्लास के साथ विमोचन किया। शोभा यात्रा के संयोजक राजेश पाठक व समिति के अध्यक्ष पंडित श्याम शर्मा पंडित कहा कि विगत कई वर्षों से ब्राह्मण महासभा की सभी इकाइयों को एक साथ एक बैनर तले लेकर आयोजन बडे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ आयोजित करता रहा है। उन्होंने बताया की इस भगवान वामन अवतार शोभायात्रा में कई नई प्रस्तुति होंगी।उन्होंने बताया नगर के ब्राह्मण समाज के लोगों के अलावा अन्य समाजों के लोग भी सम्मिलित होंगे
बैठक में समिति के संरक्षण संजय हरियाणा व समिति उपाध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि इस बार की शोभायात्रा में ढोल नगाड़ों के साथ भगवान वामन अवतार जी की भव्य झांकी भी शोभायात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र रहेगी। महामंत्री अर्जुन पंडित ने कहा भगवान वामन अवतार शोभायात्रा 15 सितंबर रविवार शाम 3 बजे डीग गेट स्थित कुंजविहारी मंदिर से प्रारंभ होकर होली गेट राममंदिर पर समापन होगी। वही उन्होंने कहा शोभा यात्रा के समापन पर वृद्ध सिटीजन का सम्मान किया जायेगा। वहीं सर्वेश चतुर्वेदी ने सभी बृजवासियों से शोभा यात्रा में पहुंचने की अपील की है।
इस अवसर पर कुलदीप शर्मा योगेश चतुर्वेदी गोपाल पंकज चतुर्वेदी दाऊ दयाल शर्मा विपिन ओझा धनीराम शर्मा मुकुंद शर्मा विष्णु कांत शास्त्री शिवकुमार गोस्वामी आदि मौजूद थे