
सामुदायिक बारात घर का हुआ लोकार्पण
ब्रजवासियों के सहयोग से मथुरा-वृन्दावन को स्वच्छता में बनायेंगे नं० 1 – पं० श्रीकान्त शर्मा
▪️ वार्ड नं. 58 कृष्णापुरी में सांस्कृतिक आयोजनों व सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए 32.40 लाख रूपये से बने कृष्णापुरी सामुदायिक भवन का ब्रजवासियों के साथ लोकार्पण किया।
▪️ श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में ऑल इंडिया इनविटेशनल नेशनल कराटे चैंपियनशिप का शुभारंभ किया।
मथुरा-वृन्दावन के विधायक पं० श्रीकान्त शर्मा ने शनिवार को मथुरा के वार्ड 58 कृष्णापुरी में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। 32.40 लाख रूपये की लागत से बने इस सामुदायिक भवन का उपयोग सांस्कृतिक आयोजनों एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए क्षेत्र के स्थानीय निवासियों द्वारा किया जा सकेगा।
पं० श्रीकान्त शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूज्य ब्रजवासियों के सहयोग से मथुरा-वृन्दावन को स्वच्छता में अव्वल बनाने की दिशा में अग्रसर हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हम बृजवासी दिव्य,भव्य,स्वच्छ,स्वस्थ एवं हरित ब्रज के लिये संकल्पबद्ध हैं।
विधायक पं० श्रीकान्त शर्मा ने मथुरा के श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में ऑल इंडिया इनविटेशनल नेशनल कराटे चैंपियनशिप का शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी खेलो इंडिया संकल्प की दिशा में मथुरा-वृन्दावन में 3 करोड़ रूपये से अधिक की खेल सुविधाएं विकसित की गई हैं , स्थानीय खिलाड़ी इसका लाभ लें एवं खेलों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हमेशा की तरह अपने ब्रज को गौरवान्वित करते रहें।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा , हेमंत अग्रवाल पार्षद राजेश पिंटू , श्याम शर्मा , भाजपा महामंत्री राजू यादव यादव , अधिशासी अभियंता एस पी मिश्रा महानगर मीडिया श्याम चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे