
फरह दीनदयाल धाम : संघ के स्वयंसेवक बांकेबिहारी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
मथुरा। फरह कस्बा स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मभूमि स्मारक समिति, दीनदयाल धाम, फरह के संरक्षक सदस्य बांके बिहारी माहेश्वरी के निधन पर दीनदयाल धाम, फरह में स्मारक भवन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मभूमि स्मारक समिति दीनदयाल धाम फरह के तत्वावधान में समिति के संरक्षक सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बांके बिहारी माहेश्वरी के निधन पर दीनदयालधाम स्थित स्मारक भवन पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पदाधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांके बिहारी माहेश्वरी के साथ दीनदयालधाम में पूर्व में बिताए गए पलों को याद करते हुए संस्मरणों को सुनाकर उनके चित्रपट पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दीनदयालधाम निदेशक सोनपाल ने कहा कि बांके बिहारी माहेश्वरी मथुरा की राजनीति के भीष्म पितामह थे बचपन से ही वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक रहे। जब जनसंघ की स्थापना हुई तब से जनसंघ और भाजपा का गठन होने पर आजीवन भाजपा में रहकर सेवा करते रहे। उन्होंने कहा कि जब भी संघर्ष की बात आई माहेश्वरी जी कार्यकर्ताओं के साथ आगे खड़े रहे। निदेशक सोनपाल ने संस्मरण सुनाते हुए श्रंद्धाजलि अर्पित की। राजवीर दीक्षित प्रांत प्रमुख, ग्राम्य विकास गतिविधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि हमें महेश्वरी जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। गायत्री मंत्र के साथ श्रंद्धाजलि सभा का समापन हुआ। श्रद्धांजलि सभा में राजस्थान टौंक के विधायक कन्हैया लाल चौधरी, राजेन्द्र मीणा प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा भाजपा राजस्थान, संगम लाल, भीकम चन्द्र दुबे, राजदर्शन पचौरी, सतीश पचौरी, राम पाठक, पारस ठाकुर, पप्पू चौधरी, पुरुषोत्तम सूर्या फाउंडेशन, पुष्पेंद्र चौधरी, अजय परखम, सुरेश तरकर, रवींद्र चौधरी एवं नयन शर्मा आदि मुख्य रूप से सहित रहे और श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रंद्धाजलि सभा का संचालन मुकेश शर्मा प्रचार मंत्री, पं० दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति, दीनदयाल धाम ने किया।