मथुरा में आईवीएफ के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

 

 

मथुरा।  अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (आईवीएफ) में जनपद मथुरा से नगर निगम मथुरा के महापौर विनोद अग्रवाल, भाजपा नेता रविकान्त गोयल, नगर पालिका कोसीकलां के चैयरमेन धर्मवीर अग्रवाल एवं विनोद अग्रवाल कराहरी वाले को प्रदेश के संगठन में तथा सचिन अग्रवाल घी वालों को जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ।
नगर निगम मथुरा के महापौर विनोद अग्रवाल को संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी में सलाहकार तथा मथुरा जनपद इकाई के मुख्य संरक्षक नियुक्त किया गया है तथा भाजपा नेता रविकांत गोयल को संगठन में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल को प्रदेश में विशेष आमत्रित सदस्य व विनोद अग्रवाल कराहरी वालों को प्रदेश मंत्री पद पर मनोनीत कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा सचिन अग्रवाल घी वालों को मथुरा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान में लखनऊ से विधायक डॉ नीरज वोरा के प्रतिनिधि के रूप में लखनऊ से राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री/प्रदेश महामंत्री डां.अजय गुप्ता तथा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जगमोहन गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने सभी नव चयनित पदाधिकारियो को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह के दौरान महिला जिलाध्यक्ष मीरा मित्तल, नविता अग्रवाल, माधुरी बंसल, शालू अग्रवाल, शिप्रा राठी, राजेश अग्रवाल, पवन बंसल, अतुल जिंदल, राहुल अग्रवाल, उमेश मित्तल, सेलू अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, गिरीश गर्ग, अनुज सिंघल, प्रदीप अग्रवाल आदि वैश्य बंधु मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन गोयल ने किया। इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस भी मनाया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]