
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बनाई चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि
मथुरा।जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के द्वारा जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा की अध्यक्षता में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के द्वारा माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के द्वारा बताया गया चौधरी चरण सिंह का जन्म एक कृषक परिवार में हुआ था और उनके पिता खेती का कार्य किया करते थे वकालत की शिक्षा पूर्ण होने के उपरांत चौधरी चरण सिंह के द्वारा वकालत का कार्य शुरू किया गया इस दौरान वह महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित होकर कांग्रेस मैं शामिल हो गए और आजादी के आंदोलन में भाग लेने लगे और सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान जेल भी गए चौधरी चरण सिंह दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे तथा भारत सरकार में गृहमंत्री उप प्रधानमंत्री व प्रधानमंत्री रहे उनके द्वारा किसानों की उन्नति के लिए किसान कानून भी लाएंगे जो किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी शुद्ध हुए इसी कारण से उन्हें किसानों का मसीहा कहा जाने लगा ।
इस दौरान सभा को जिला महासचिव बृजेश कुमार शर्मा वाह जिला महासचिव मनोज कुमार शर्मा अश्वनी शर्मा ने संबोधित किया सभा में जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा के अलावा जिला महासचिव बृजेश कुमार शर्मा मनोज कुमार शर्मा अश्वनी शर्मा ललित शर्मा शाहरुख खान प्रदीप प्रकाश शर्मा मदन लाल मीणा पंकज चौधरी अखलाक चौधरी मोहम्मद हनीफ हाजी निलेश जालौन एडवोकेट मोहम्मद शमीम आदि बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे । सभा का संचालन बृजेश कुमार शर्मा के द्वारा किया गया