
मथुरा-वृंदावन मार्ग के चौड़ीकरण का रास्ता साफ, मजार ध्वस्त
वृंदावन । मथुरा वृंदावन मार्ग के चौड़ीकरण में बाधक बन रहे निर्माण को लोकनिर्माण विभाग ने ध्वस्त कर दिया। यह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सोमवार सुबह के वक्त की गई। जिसमें एक मजार भी शामिल है। लोकनिर्माण विभाग ने जेसीबी से सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया अभियान के दौरान सुरक्षा की दृष्टि पुलिस ने मथुरा-वृंदावन मार्ग पर वाहनों का आवागमन कुछ समय के लिए रोक दिया था।
शासन के निर्देष पर लोकनिर्माण विभाग द्वारा मथुरा-वृंदावन मार्ग का मसानी से लेकर पागल बाबा मंदिर तक चौड़ीकरण किया जा रहा है। मार्ग को फोन लेन बनाया जा रहा है। फोन लेन के हो रहे पक्के निर्माण को सोमवार सुबहनिर्माण में बाधक बन रहे मार्ग के किनारलोक निर्माण विभाग द्वारा ध्वस्त किया गया। इससे पहले प्रपासन ने पक्केनिर्माण को स्वतः हटाने के लिए लोगों को नोटिस दिया गया था। जिसमें प्रशासन नेचौकी के समीप बनी मजार को हटाने का स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध किया। मुस्लिम समाज ने मजार के तोड़े जाने का विरोध करते. प्रशासन से मांग की और इसे वे करार हुए जिला करार दिया साथ ही मजार को न हटाए जाने की बात कही।
इस पर संबंधित विभाग ने प्रशासन और पुलिस की मौजदगी में ध्वस्तीकरण अभियान चलाकर मार्ग के चौड़ीकरण का रास्ता साफ किया है। इस व्यस्तीकरण अभियान में एक अद्धा वाले बाबा के नाम से मजार और कुछ कमरे ध्वस्त किए गए। ध्वस्तीकरण के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ आरएएफ को भी तैनात किया गया। मथुरा-वृंदावन मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूर्ण हो 15 दिन का समय दिया गया था। लेकिन जाने के बाद वाहनों का आवागमन इन पक्के के निर्माण में अदा पुलिस सुचारू हो सका।