
विधायक पं. श्रीकान्त शर्मा ने राया में हुए हादसे में मृतकों के शोकाकुल परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की
मथुरा।विधायक पं. श्रीकान्त शर्मा ने राया में पटाखों की मार्केट में लगी आग से हुए हादसे को दुःखद और पीड़ादायक बताया है। उन्होंने उपचार के दौरान मृत मुरसान जिला हाथरस निवासी सगे भाइयों ठाकुरदास एवं सुशील व मांट तहसील के निवासी श्रीपाल भारद्वाज एवं धर्मेंद्र के शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
उन्होंने बताया कि शेष घायलों के बेहतर उपचार को लेकर जिला प्रशासन को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई एवं इस प्रकार की घटना दोबारा घटित न हो इसके लिए भी संबंधित विभागों की जल्द बैठक कर आवश्यक कदम उठाने के डीएम को निर्देश दिये हैं।