प्राचीन मंदिर पर कब्जे की कोशिश, प्रतिमायें की क्षतिग्रस्त

 

 

मथुरा । शहर के भूतेश्वर क्षेत्र स्थित प्राचीन बद्रीनाथ मंदिर पर बीती रात तोड़फोड़ की गयी। जानकारी देते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय हरियाणा ने बताया की इसके पीछे भूमाफियाओं का हाथ है। काफी समय से ये लोग इस जमीन पर कब्जा करना चाहते

हैं जिसके चलते मंदिर में रखी शिव परिवार की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घटना की जानकारी देते हुए संजय हरियाणा ने बताया शनिवार सुबह जब लोग मंदिर के दर्शनों के लिये पहुंचे। यहां गेट पर ताला लगा हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात कोतवाली क्षेत्र के भूतेश्वर मंदिर के समीप प्राचीन बद्रीनाथ मंदिर में भू माफियाओं ने मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश की। शिव परिवार की मूर्तियों के भी तोड़ दिया। वहीं हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष ज्योति चतुर्वेदी ने बताया सुबह दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को जब मूर्तियां क्षतिग्रस्त मिली और मंदिर का ताला बंद मिला। मौके पर पुजारी भी मंदिर पर मौजूद नहीं था। इसकी जानकारी भक्तों ने पुलिस को दी। सूचना पहुंची इलाका पुलिस मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय श्रद्धालुओं ने बताया कि भू माफियाओं ने प्राचीन बद्रीनाथ मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश की और रात के अंधेरे में निर्माण शुरू कर दिया। यहां भगवान की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। वहीं जिला अध्यक्ष ज्योति चतुर्वेदी ने बताया जिलाधिकारी महोदय मुलाकात कर हिंदू महासभा द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा।

वहीं हिंदु महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय हरियाणा ने एसपी महोदय से मांग की है ऐसे भूमिया लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाने की मांग की। वहीं उन्होंने कहा एक कड़ा संदेश शासन स्तर से जो दिया गया है वह प्रशासन स्तर से भी दिया जाना चाहिए वहीं उन्होंने

पूर्ण प्राण प्रतिष्ठा के साथ शिव परिवार का मंदिर  पुनः बनवाएं जाने की  मांग की।अन्यथा की स्थिति में एक बड़ा आंदोलन करने के लिए चेतावनी दी।घटना की खबर लगते ही हिंदूवादी संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गये। इस घटना से हिंदूवादी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त था। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएम योगी के आदेशों की माफिया सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। भाजपा राज में मंदिर को भी नहीं बख्शा जा रहा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]