
सिटी मजिस्ट्रेट ने रामलीला मैदान का किया निरीक्षण
मथुरा। श्रीरामलीला महोत्सव की तैयारी के संदर्भ में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रीराम लीला सभा के पदाधिकारियों के साथ लीला के चित्रकूट, रामलीला मैदान की व्यवस्था , राम बारात व अन्य शोभायात्रा मार्गों सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को समझा। शोभायात्रा मार्ग मे विद्युत केबिल ऊँची करने, सड़क मरम्मत , प्रकाश व यातायात आदि व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, सी ओ सिटी प्रवीन मलिक सह नगर आयुक्त राकेश सभा के महामंत्री मूलचंद गर्ग, उप सभापति जुगल किशोर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल, श्रृंगार मंत्री सुरेंद्र शर्मा प्रचार मंत्री पं. शशांक पाठक, कार्यालय मंत्री संजय बिजली, प्रचार संयोजक पं. अमित भारद्वाज, सहित निगम, जलकल विभाग जल निगम फायर ब्रिगेड विद्युत सुरक्षा, यातायात विभाग आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।