
मातृ शक्ति द्वारा गौरी गिरधर गौशाला में गौ सेवा की गई
मथुरा। हिंदू विश्व महासंघ मातृ शक्ति प्रकोष्ठ की ज़िलाध्यक्ष नम्रता गुप्ता और अन्य सदस्यों द्वारा वृन्दावन स्थित गौरी गिरधर गौशाला में श्राद्धपक्ष के चलते गौ सेवा की गई । गौ पूज़न कर गायों को चारा, गुड,चना ,आटे के लोई खिलाए गये।संस्था की सदस्यों में रश्मि अग्रवाल,राधा अग्रवाल ,ममता अग्रवाल,अलका अग्रवाल,शुचि अग्रवाल,डॉ शालिनी,शोभा अग्रवाल, तनु ,नूपुर आदि मौजूद रहे।संस्था की सभी बहनों ने यथासम्भव तन,मन,धन से सहयोंग किया।जलपान की साथ यह कार्यक्रम बहुत ही सुंदर तरीक़े से पूर्ण हुआ।