मथुरा में हिंदू एकता सम्मेलन हुआ आयोजित

 

 

 

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास ने हिंदू एकता सम्मेलन का आयोजन यमुना तट विश्राम घाट पर किया। शासन द्वारा कार्यक्रम की परमिशन न दिए जाने पर सर्वेश्वरी सदन गोविंद नगर पर यह कार्यक्रम होना था सम्मेलन में प्रमुख रूप से अशुद्ध प्रसाद एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि के मुद्दे पर चिंतन हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता स्वामी ज्ञान सागर महाराज ने की।

 

श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार, दिनेश शर्मा फलाहारी ने कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर में अशुद्ध प्रसाद के कारण करोड़ों हिंदुओं की आस्था एवं आत्मा को कष्ट पहुंचा है। सरकार को चाहिए तत्काल दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान हो, उद्योगपति ऋतुराज सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है, सभी सनातनियों को एक मंच पर आकर संघर्ष के साथ श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्ति प्रदान करनी है। महामंडलेश्वर स्वामी

 

कृष्णानंद महाराज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी राष्ट्रीय महामंत्री गिर्राज सिंह वाल्मीकि ने कहा कि समस्त हिंदू सनातनी षडयंत्रों के तहत सजग रहकर अपने खान-पान को अशुद्ध ना होने दें। सरकार को चाहिए धार्मिक भावनाएं आहत न हो इसके लिए अध्यादेश लाना आवश्यक है। जनमानस ने मां यमुना का पूजन करते हुए, संकल्पित होते हुए शुद्धता के प्रति सजग एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए संकल्प लिया। संचालन राजेश पाठक ने किया। इस अवसर पर मधुवन संतहरिदास बाबा महाराज, पंडित राज नारायण गौड़, आशीष शर्मा, ठाकुर नरेश सिंह, जमुना शर्मा, गुंजन शर्मा, हरिओम वर्मा, अभिजीत विसेन, रुचि सक्सेना, राजस्थान प्रभारी इंद्रदेव कौशिक, राजेश शास्त्री, सुखराम सिंह कमल, राधा शर्मा, भारती शर्मा एवं रिचा शर्मा सर्वेश चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]