
सत्ता बल का प्रयोग कर मुझे हराया : योगेश कुमार
चार बार हुई काउंटिंग में जीतने के बाद पांचवी बार हराया गया।
विरोध करने पर प्रशासन ने बना लिया था बंदी।
मथुरा : ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सत्ता पक्ष पर धांधली का आरोप लगाते हुए नौझील ब्लॉक से पराजित हुए प्रत्याशी योगेश कुमार ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया । जिसमें उन्होंने प्रशासन पर सत्ता के दबाव में उन्हें जबरदस्ती हराने का आरोप लगाया। प्रेस वार्ता के दौरान योगेश कुमार उर्फ भूरा पंडित ने कहा कि पहली बार हुई काउंटिंग में उन्हें 2 मतों से विजई घोषित किया गया। जैसे ही निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उन्हें विजय होने की घोषणा की वैसे ही प्रतिनिधि प्रत्याशी एवं बड़े भाजपा नेता की पत्नी सुमन चौधरी ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर बेहोशी का नाटक शुरु कर दिया । और उन्होंने पुनः मतगणना की मांग की। इसके बाद पुनः मतगणना हुई और यह मतगणना लगातार चार बार हुई। चार बार की मतगणना में योगेश कुमार ही विजई हुए जिसमें पहली बार हुई गणना में योगेश कुमार को 43 और सुमन चौधरी को 41 मत मिले वहीं दूसरी और तीसरी बार की गणना में भी क्रमसः सामान मत 43- 41 ही प्राप्त हुए जबकि चौथी बार हुई मतगणना में योगेश कुमार को 1 वोट से विजई घोषित किया गया। किंतु प्रशासन ने भाजपा नेता और सत्ता के दबाव में आकर पांचवी बार फिर से मतगणना कराई ।जिसमें योगेश कुमार को हरा दिया गया । इसे लेकर जब योगेश कुमार ने आपत्ति जताने की कोशिश की तो प्रशासन द्वारा उन्हें बंधक बना लिया गया । और बंद कमरे में अधिकारियों एवं सत्ता पक्ष के नेताओं की 40 मिनट तक चली बैठक के बाद चुनाव अधिकारियों ने सुमन चौधरी को विजय प्रमाण पत्र दे दिया ।पत्रकार वार्ता के दौरान योगेश कुमार ने सवाल उठाया कि ऐसा कौन सा जादू है जो 4 बार हुई मतगणना में जीतने वाले प्रत्याशी को पांचवी बार की गणना में हरा दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर ऐसी क्या आवश्यकता थी कि प्रशासन ने सुमन चौधरी को प्रमाण पत्र देते वक्त उन्हें बंधक बना लिया । क्या प्रशासन के बड़े बड़े आला अधिकारी 92 वोटों को एक या दो बार में भी ठीक से अकाउंट नहीं करा पाए । वार्ता के दौरान योगेश कुमार ने कहा कि गणना के दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे प्रशासन यह ठान कर बैठा है कि जब तक सुमन चौधरी जीत नहीं जाती तब तक बार-बार काउंटिंग कराई जाती रहे ।प्रशासन अंततः अपनी मंशा में कामयाब हुआ और षड्यंत्र के तहत उन्हें हरा दिया गया ।उन्होंने कहा कि वे न्याय चाहते हैं और वे इस न्याय की लड़ाई को जब तक लड़ेंगे जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा इस दौरान पत्रकार वार्ता में जिला पंचायत सदस्य हरि सरपंच ,पप्पू प्रधान रामनगला, प्रवीण पाठक मथुरा, बाल बिहारी शर्मा , ललित प्रमुख जरेलिया, हुकुम शर्मा बाजना ,मुकेश भारद्वाज नौझील, अनूप प्रमुख खाजपुर, सीताराम सीताराम प्रधान, शमी चौधरी पारसोली, संतोष पारसोली ,भरत लाल चतुर्वेदी ,बृजेश प्रधान बाघर्रा आदि लोग मौजूद रहे।