
बगैर लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई कर लिए तीन दवाओं के नमूने
मथुरा। औषधि विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर से तीन दवाओं के नमूने लेकर 1 लाख 15 हजार रुपए की दवाएं सीज की है। आईजीआरएस से मिली सूचना के अनुसार अतुल उपाध्याय सहायक आयुक्त औषधि आगरा मंडल
आगरा के निर्देशानुसार कपिल शर्मा औषधि निरीक्षक आगरा एवं प्रेम पाठक औषधि निरीक्षक, मथुरा ने सुरीर पुलिस के साथ बांकेलाल पुत्र लक्ष्मीनारायन द्वारा संचालित किए जा रहे मेडिकल पर छापामार कार्यवाही की गई। मेडिकल स्टोर पर कोई नाम अंकित नही था एवं उक्त मेडिकल स्टोर बांकेलाल पुत्र लक्ष्मीनारायन अवैध रूप से औषधि विक्रय लाइसेंस प्राप्त किए बिना संचालित किया जा रहा था । बिना लाइसेंस संचालित उक्त मेडिकल स्टोर से लगभग 1,15,000 रु मूल्य की एलोपैथिक औषधियां नियमानुसार सीज तथा संदेह के आधार 3 दवाओं के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किए गए। डीआई प्रेम पाठक ने बताया कि दवा के नमूनों को राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जा रहा है, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने एंव विवेचना पूर्ण होने के पश्चात दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा।