
युवा प्रदेश महामंत्री कुंवर सिंह निषाद ने भाजपा से दिया इस्तीफा
मथुरा । आज निषाद कश्यप समाज की एक पंचायत आहूत की गई वही कुमार सिंह निषाद ने कहा भाजपा जिस तरह मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है पंचायत में निर्णय लिया गया है निषादों का अपमान का बदला लिया जाएगा । वहीं उन्होंने कहा भाजपा में रहकर समाज को आरक्षण दिलाने की मांग संबंधी थी जो खून पसीना भाजपा के लिए बहाकर बर्बाद कर लिया अब वह मेरी निषाद कश्यप समाज के लिए बहेगा ।