नेक्सा उमा मोटर्स पर एसएसपी ने की मारुति की नई गाड़ी इन्विक्टो लॉन्च 

 

मथुरा। आगरा दिल्ली रास्ट्रीय राजमार्ग स्थित नेक्सा उमा मोटर्स पर प्रतिष्ठित नागरिको की उपस्थिति में जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय नेमारुति सुजुकी ने एमपीवी कार इन्विक्टो को लॉन्च किया। कार्यक्रम में एसएसपी ने दीप प्रज्ज्वलन किया। निदेशक पवन चतुर्वेदी ने उनका बुके भेंट कर स्वागत किया।निदेशक पीयूष चतुर्वेदी ने उपस्थित लोगो को बताया कि मारुति सुजुकी इन्विक्टो टोयोटा हाइक्रॉस पर बेस्ड है हालांकि इसमें कुछ एक्सटेरियर बदलाव भी देखने को मिलते है वहीं घरेलू बाजार में इसका मुकाबला किआ कार्निवाल और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी जैसी गाड़ियों से होगा। इस पर फिलहाल 6 महीने की वेटिंग चल रही है। मथुरा में गाडी की दो दर्जन के करीब बुकिंग हो चुकी है। मारुति सुजुकी इन्विक्टो एमपीवी कंपनी की सबसे महंगी कार बन गई है, जिसे 24.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम से लेकर 28.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में ख़रीदा जा सकता है।

 

मारुति की ये एमपीवी तीन वेरिएंट में लॉन्च की गयी है जोकि जेटा प्लस 7 सीटर, जेटाप्लस 8 सीटर और अल्फा प्लस 7 सीटर हैं जिसमें अल्फाप्लस टॉप वेरिएंट है। इन्विक्टो सेफ्टी फीचर से लैस है जिसमें छः एयरबैग से लेकर हिल होल्ड असिस्ट, एबीएएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, थ्री पॉइंट सीट बेल्ट, 360 व्यू कैमरा, टीपीएमएस के साथ-साथ अगले और पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक भी मौजूद है। मारुति सुजुकी इन्विक्टो को हाइब्रिड पावर ट्रेन के साथ पेश किया गया है. इसका माइलेज 23.24 किमी/लीटर तक का होगा इसका फ्यूल टैंक 52 लीटर कैपेसिटी का है। लांचिग समारोह में राजीव अग्रवाल बृजवासी एडवोकेट अजय सिंह कामपाल शर्मा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भवन भूषण कमल धर्मवीर अग्रवाल कोसी नगर पालिका अध्यक्ष ब्रह्मानंद चतुर्वेदी विजय चतुर्वेदी समर्थ चतुर्वेदी पार्थ चतुर्वेदी गौरव चतुर्वेदी मोहिनी चतुर्वेदी सुभाष अग्रवाल कोसी आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]