
लंकेश भक्त मंडल ने दशानन के पुतला दहन का किया विरोध
मथुरा।देश भर में रावण के प्रतीकात्मक पुतला दहन किए गए, वहीं कान्हा की जन्मस्थली में लंकेश भक्त मंडल ने दशहरा पर यमुनापार, यमुनापुल के नीचे स्थित शिव मंदिर में विराजमान रावण की प्रतिमा की महाआरती करके पूजा की है। 10 घंटे महाजाप किया गया। मंडल के कार्यकर्ताओं ने रावण के पुतला दहन का विरोध किया।
लंकेश भक्त मंडल 24 वर्षों से विजयादशमी पर रावण के पुतला दहन का विरोध करता आ रहा है। विजयादशमी पर रावण की पूजा भी करता है। 10 घंटे का महाजाप सुबह 8.30 बजे शुरू हुआ। सीताराम मंदिर के महंत श्रीराम व उनके अनुयायी श्याम प्रकाश अवस्थी जाप किया। दोपहर एक बजे महाआरती अध्यक्ष एडवोकेट ओमवीर सारस्वत, देवेंद्र वर्मा, नगर निगम के उपसभापति मुकेश सारस्वत, ब्रजेश सारस्वत, हरीशचंद्र सारस्वत, अजय सारस्वत, अखिलेश शर्मा, भूपेंद्र धनगर, ओम प्रकाश सारस्वत, महंत पीके बाबा, बालयोगी महाराज एवं संजय सारस्वत ने की। इस मौके पर ब्रजलाल सारस्वत, राकेश सारस्वत, सुमित सारस्वत, रिषभ सारस्वत, लोकेश सारस्वत तथा राकेश शर्मा मौजूद थे।