
नवरात्रि में शतचंडी पाठ का आयोजन
मथुरा। श्रीदेवी असहाय सेवा संस्थान के तत्वावधान में सरस्वती कुंड के निकट माँ दुर्गा मंदिर में नवरात्रि पर्व पर शतचंडी पाठ का आयोजन किया गया। स्वामी महेशानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में शतचंडी महायज्ञ के हवन में देवी माँ के भक्तो ने पूर्ण आहुति दी। पुजारी ने देवी माँ की महाआरती की । 400 कन्या-लांगुरिया का पूजन कर प्रसाद ग्रहण करा कर उपहार भेंट की। महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। इस अवसर पर श्रीदेवी असहाय सेवा संस्थान के सचिव सुरेश चंद्र कुशवाह, संस्था अध्यक्ष उषा कुशवाह, स्वामी चंदन सिंह प्रेमी, मदनगोपाल, इं. अजीत सिंह,डॉ. अविनाश सिंह एवं भगवान सिंह आदि मौजूद थे