
पुलिस मुठभेड में दो शराब तस्कर गिरफ्तार
40 लाख की 451 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब सहित कंटेनर व अवैध असलाह बरामद
मथुरा । थाना जैत पुलिस व स्वाट टीम की नयति हॉस्पिटल के पास पुलिस की दो शराब तस्करों से मुठभेड़ हो गयी। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दो तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने करीब 40 लाख रुपए कीमत की शराब, कंटेनर व अवैध असलहा बरामद किए हैं। घायल को अस्पताल में कराया भर्ती ।
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह थाना जैत पुलिस व स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर में अवैध शराब छुपा कर तस्करी के लिए ले जाई जा रही है। पुलिस टीम ने नयति हॉस्पिटल के पास लोहे के पुल के नीचे चेकिंग के दौरान उक्त कंटेनर को रुकवाया, तभी गाड़ी से उतरे बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंकते हुए धोरेरा जंगल की तरफ दौड़ पड़े। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त राजस्थान के धौलपुर निवासी दशरथ त्यागी पुत्र जगदीश प्रसाद त्यागी तथा रिंकू त्यागी पुत्र मुन्नालाल बताए गए हैं। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से दशरथ त्यागी घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है मथुरा पुलिस ने कंटेनर से 451 पेटी पंजाब मार्का शराब तथा 315 बोर की एक पोनिया दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 40 लख रुपए बताई गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में जैंत थाना प्रभारी अजय वर्मा, स्वाट टीम प्रभारी अभय शर्मा, उप निरीक्षक आशीष कुमार, उप निरीक्षक अर्जुन राठी, उप निरीक्षक सत्यवीर सिंह, मुख्य आरक्षी उदल सिंह, जोगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।