
आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया मंथन
मथुरा। महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक होली गेट कार्यालय आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने की। वहीं महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने नवनियुक्त महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी को जिम्मेदारी देकर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया। बैठक में मुख्य वक्ता रहे मुख्य इंडिया गठबंधन कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी रहे मुकेश धनगर ने कहा कि सभी नवीन पदाधिकारी को बहुत-बहुत बधाई कहा कि विधानसभा 2027 के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें ताकि हम उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहरा सके। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे विक्रम वाल्मीकि ने कहा कि महानगर की कार्यकारिणी घोषित होने पर यह प्रथम बैठक है सभी पदाधिकारीयो को अपनी अपनी जिम्मेदारियां को समझना होगा शीघ्र ही संगठन को वार्ड एवं बूथ स्तर तक गठित कर भाजपा सरकार में फैल रही भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। जिसमें आमजन की समस्याओं का निदान हो सके वहीं उन्होंने बताया महानगर के सभी पदाधिकारीयो द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया। वहीं उन्होंने कहा कि नगर निगम मथुरा वृंदावन भ्रष्टाचार का अड्डा बनी हुई है इसके खिलाफ भी जल्द आंदोलन की रूपरेखा बनाकर आंदोलन किया जाएगा।
बैठक का संचालन मनोज गौड़ ने किया।
बैठक में दिनेश सैनी एडवोकेट शालू अग्रवाल मानवेंद्र पांडव संजय पचौरी जिलानी कादरी राकेश दिवाकर जगबीर सिंह एडवोकेट कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल प्रवक्ता उमाशंकर शर्मा महासचिव गण डॉ सी एल शर्मा विपुल पाठक अनूप श्रीवास्तव राजेंद्र बघेल अप्रतिम सक्सेना गोपाल बंसल मयंक यादव गौरव सिंह लाल खान उस्मानी सचिन गन नितिन वार्ष्णेय राजकुमार शर्मा रवि कुमार वाल्मीकि पूरन सिंह अमित राज मुकेश कमेवाल सतीश राजोरिया डॉ गिरिराज प्रसाद संदेश पाठक संजीव शर्मा नसीरुद्दीन अब्बासी अनवर फारुकी कासन रिजवी प्रदीप सागर विवेक धनगर विनय बंसल शैलेंद्र बघेल आदि मौजूद थे