श्री बाल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में होने वाले रामलीला महोत्सव की तैयारी हुई पूर्ण  

 

आज निकलेगी श्री गणेश मुकुट पूजन शोभा यात्रा 

 

 

मथुरा । मथुरा की प्रख्यात पुरातन 125 साल पुरानी संस्था श्री बाल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में होने वाली रामलीला महोत्सव की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है जिनका मंचन 14 अक्टूबर सोमवार से श्री गणेश जी की शोभायात्रा सायं 4 बजे श्री राम वाटिका से प्रारम्भ होकर अग्रसेन चौराहा ,कच्ची सड़क,लाल दरवाजा,चौक बाजार स्वामी घाट ,विश्राम घाट, छत्ता बाजार, होली गेट, भरतपुर गेट, घीया मंडी होते हुए गांधी पार्क पर विश्राम लेगी । समस्त लीलाओं का मंचन 15 अक्टूबर से 30.तक श्री राम वाटिका पर होंगा। लीला महोत्सव 31 अक्टूबरको शांति पाठ के साथ संपन्न होगा । श्री रामलीला महोत्सव की तैयारी के बारे में बताते हुए श्री बाल रामलीला कमेटी के प्रधानमंत्री योगेंद्र चतुर्वेदी एडवोकेट (योगी) ने बताया की (आज) 14 अक्टूबर को मुकुट पूजन शोभा यात्रा के साथ रामलीला रामलीला प्रारंभ होगी जिसके अंतर्गत दिनांक 21

अक्टूबरको भव्य श्री राम बारात नगर में निकाली जाएगी तथा 28. को भव्यता के साथ रावण दहन की लीला रावण के विशाल पुतले के दहन के साथ यमुना मिशन गौ घाट पर संपन्न होगी कल निकलने वाली श्री गणेश पूजन शोभायात्रा में भगवान श्री गणेश की भव्य झांकी अतिरिक्त अन्य झांकियां बैंड व श्री राम जी का डोला मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा श्री बाल रामलीला के सभापति विशन दयाल सर्राफ,उपसभापति सुरेंद्र चौधरी, पंकज शर्मा, प्रधानमंत्री योगेंद्र चतुर्वेदी एडo (योगी) उप प्रधानमंत्री योगेंद्र गोयल विकास वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष संजय चौधरी निरीक्षक गुड्डू अग्रवाल छप्पनभोग संयोजक शंकर गिलट वाले,रामबारात संयोजक शोभाराम शर्मा,अवधपुरी संयोजक पोशाक वाला परिवार, मुकेश खंडेलवाल संजय अग्रवाल नीनु मुकुट वाले, कन्हैयालाल पोशाक वाले ,छगनलाल कागजी कृष्ण मुरारी रंग वाले, हरी बाबू बेबी वाले,सौरभ, संजय नदबई, आदि ने सभी धर्मावलंबी व श्री राम भक्तों से मुकुट पूजन शोभायात्रा व समस्त लीलाओं में शामिल होने की अपील की ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]