यमुना एक्सप्रेसवे माइलस्टोन संख्या 117 पर तेज रफ्तार गाड़ी हुई अनियंत्रित बड़ा हादसा होने से टला गाड़ी में 90 सवारी थी सवार बस बिहार से लुधियाना जा रही थी

मथुरा (प्रवीण मिश्रा)यमुना एक्सप्रेसवे माइलस्टोन संख्या 117 पर तेज रफ्तार में गाड़ी हुई अनियंत्रित बड़ा हादसा होने से टला गाड़ी में 90 सवारी थी सवार बस बिहार से लुधियाना जा रही थी ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा एक व्यक्ति घायल महावन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को भेजा जिला अस्पताल यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के कर्मचारी 2 घण्टा लेट पहुंचे महावन पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को निकलवाया बस के नीचे से

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर महावन क्षेत्र में बिहार के सुपौल जिले से पंजाब मजदूरों को लेकर जा रही बस शनिवार को यमुना एक्सप्रेस वे की रेलिंग तोड़कर नीचे खेत में उतर गई। बस में 90 मजदूर सवार थे। बस की खिड़की से गिरे एक मजदूर का पैर पहिए के नीचे दब गया। ग्रामीणों ट्रैक्टर और मजदूरों की मदद से बस को उठाकर के मजदूर को निकाला । कई मजदूर चोटिल हुए हैं। चालक और परिचालक घटनास्थल पर बस को छोड़कर भाग गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन बस सर्विस देवाली रोड दिल्ली की एक बस बिहार के सुपौल जिले से दस जून की रात डेढ़ बजे सुपौल, मधेपुरा और छातापुर

से 90 मजदूरों को पंजाब के लिए लेकर रवाना हुई।

पंजाब के पटियाला और लुधियाना में मजदूर धान की रोपाई करने जा रहे थे।

यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 117 पर दोपहर दो बजे चालक को झपकी लग गई। बस अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़कर बस नीचे सीधे खेतों में उतर गई।इस बीच में मधेपुरा जिले के गांव परपुरवा निवासी धैनू यादव खिड़की से निकल कर बाहर गिर गया। उसका एक पैर पहिया के नीचे आ गया। बस में सवार मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। मजदूरों की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण आ गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर और मजदूरों की मदद से बस को उठाकर मजदूर को निकाला। करीब एक घंटे बाद यमुना एक्सप्रेस वे की राहत टीम घटनास्थल पर पहुंची।

महावन पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायल मजदूर को उपचार के लिए भेजा। कई मजदूर चोटिल हुए हैं। वे बस की सीटों से टकराकर गए थे। हादसे के बाद चालक आनंद कुमार त्यागी निवासी नजफगढ़ परिचालक के साथ घटनास्थल पर ही बस छोड़कर भाग गया है।थानाध्यक्ष महावन मनोज कुमार शर्मा ने बताया बस के एक्सप्रेस वे से नीचे उतरने की जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। बस के पहिए के नीचे दबे मजदूर का पैर को निकाला।
उसके बाद उसे उपचार के लिए भेज दिया है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]