डेढ़ सौ जोड़े बंधे विवाह बंधन में

 

मथुरा।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगर निगम, नगर पालिका और खंड विकास क्षेत्र में लगभग डेढ़ सौ जोड़ों को दांपत्य बंधन में बांधा गया। शहर के बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज में मथुरा – वृंदावन नगर निगम और खंड विकास विभाग की ओर से 33 युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह कराए गए। इसी तरह जनपद भर के गोवर्धन, फरह , राया, मांट सहित अन्य खंड विकास कार्यालय पर सामूहिक विवाह के आयोजन संपन्न हुए

नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा आज बीएसएम कॉलेज के प्रांगण में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया । जिसमें नगर निगम द्वारा पंजीकृत 22 जोड़ें हिंदू रीति रिवाज से एवं एक जोड़ा को मौलवी ने निकाह पढ़ाया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में फूलडोल महाराज एवं मथुरा -वृंदावन के विधायक पंडित श्रीकांत शर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए

फुल डोर महाराज, विधायक श्रीकांत शर्मा, महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु एवं नगर निगम के पार्षदों द्वारा सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र देकर आशीर्वाद दिया

इस दौरान विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा है सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद लोगों को प्राप्त हो

वहीं महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु ने कहा मथुरा- वृंदावन निगम द्वारा सामूहिक विवाह में हिंदू और मुस्लिम समाज के जोड़े शामिल हुए हैं । नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा बताया गया कि सामूहिक विवाह में पंजीकृत कन्याओं के खाते में प्रति कन्या 35 हजार की धनराशि हस्तांतरित करने एवं विवाह सामग्री देते हुए वर-वधू एवं उनके परिवार जनों हेतु भोजन का प्रबंध किया गया ।

कार्यक्रम में नगर निगम पार्षद गण एवं क्रांति शेखर सिंह , अपर नगर आयुक्त धीरज कुमार सिंह सहायक नगर आयुक्त शिवकुमार गौतम मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रामेश्वर दयाल कर निर्धारण अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा अधिशासी अभियंता एवं नगर निगम के कर्मचारी गण उपस्थित रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]