
महापौर ने स्थिति सुधारने के लिए दिए कई निर्देश
मथुरा:मथुरा-वृंदावन नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल ने एक बैठक के कई निर्देश दिए। बैठक में सभी पार्षदों की मोबाइल सची जल निगम के अधिकारियों कोउपलब्ध कराने, सभी वार्डों में जल निगम द्वारा खोदी गयी सड़कों का सर्वे सबंधित अधिकारी एवं पार्षदों से कराने, कल्याण करोति से रामलीला मैदान की ओर की सड़क निर्माण की खराब गुणवत्ता को सही कराने लोकनिर्माण विभाग द्वारा कार्य कराने से पहले विद्युत, जल निगम, नगर निगम से एनओसी लेने और उसके बाद कार्य प्रारम्भ कराने, सीवर के ढक्कन सड़क के लेविल में करने, दरेसी रोड़ पर सेंटल बनाने अवैध रिक्शों कोरोकवे नाबालिग द्वारा रिक्शा चलाने पर ट्रेफिक पुलिस द्वारा रिक्शा सीज करने, हाइडिल विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग द्वारा पीक हॉर्स में कार्य न करने, कार्य से पहले ट्रैफिक पुलिस को सूचित करने, बोलाई ट्रैफिक पुलिस को देने, केजेएस के पास पार्किंग की व्यवस्था करानेस ऑटो रिक्शा के लिए स्टैण्ड बोलाई लगा कर लाईन बनाने, प्रत्येक चौराहे पर दांयी ओर फी करने, दो को पुलिस विभाग को उपलब्ध कराकर एक मथुरा एवं एक वृन्दावन को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में डीएम, पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।