दिवंगत होमगार्ड की पत्नी संतोष देवी को इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा 28 लाख रुपए का किया चेक प्रदान 

 

 

 

मथुरा।जिला कमांडेंट होमगार्ड्स डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद के दिवंगत होमगार्ड ज्ञानेंद्र सिंह की पत्नी संतोष देवी को प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा 28 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। मण्डलीय कमांडेंट होमगार्ड्स आगरा घनश्याम चतुर्वेदी, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की मैनेजर आरती सिंह एवं रेनू सिंह की उपस्थिति में दिवंगत होमगार्ड ज्ञानेंद्र सिंह की पत्नी संतोष देवी को चेक प्रदान किया गया। वहीं जानकारी देते शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया

प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस कंपनी केवल वर्दी धारी संगठन के जवानों का बीमा करती है। वहीं उन्होंने बताया कि होमगार्ड द्वारा मात्र दो प्रीमियम जमा किया गया था और बीमारी के कारण होमगार्ड की मृत्यु हुई थी। होमगार्ड विभाग द्वारा एक्सीडेंट में बैंक के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जाती है और होमगार्ड विभाग द्वारा किसी भी दिशा में मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए की धनराशि दी जाती है, किंतु प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा बीमारी में भी अगर मृत्यु होती है तब भी उनके आश्रित को ₹3500 की न्यूनतम किस्त पर 28 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।      मृतक होमगार्ड के आश्रित को इस तरह की आर्थिक सहायता दिलाने में जिला कमांडेंट होमगार्ड डॉ.शैलेंद्र प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा.

इसके लिए मंडलीय कमांडेंट होमगार्ड आगरा ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]