कोरोना काल में जनता की मदद के लिए आरएसएस ने बनाई चिकित्सकों की टोली

मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा ने कोरोना की विभीषिका को देखते हुए मथुरा जनपद के कुछ चिकित्सकों के मिलाकर एक टोली बनाई है, जो आम जनमानस को फोन पर ही निशुल्क परामर्श देने का कार्य करेंगे।

टोली के समन्वयक प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस टोली के प्रमुख मथुरा के दो वरिष्ठ चिकित्सक डॉ के सी मिश्रा एवम डॉ डीपी गोयल रहेंगे।

 

महानगर कार्यवाह शिवकुमार ने बताया कि ऐसे प्रतिकूल समय मे जब सामान्य ओपीडी में भी मरीज आने से घबरा रहे हैं ऐसे में यह मोबाइल परामर्श आम जनमानस को बिना आये घर बैठे लाभ दे सकेगा।

अभी कुल 15 अलग अलग बीमारियों के चिकित्सक इस टोली में शामिल है जो दिए गए समय पर फोन द्वारा अपना परामर्श देंगे।

 

टोली में अन्य चिकित्सकों में डॉ के सी मिश्रा मेडिसिन 9411064786, डॉ डी पी गोयल हड्डी रोग 9837022968, डॉ बीएम गुप्ता सर्जन 9897632400, डॉ सत्यमित्र ईएनटी 9412885333, डॉ बीके अग्रवाल फिजिशियन 9412280854, डॉ के जी अग्रवाल मेडिसिन 9837830522, डॉ देवेंद्र सिंह सर्जन 9837079747, डॉ संजय गुप्ता बाल रोग 9760006084, डॉ अंशु शर्मा बालरोग 8979319084, डॉ भरत अग्रवाल मेडिसिन9412353777, डॉ प्रद्युम्न कौशिक मेडिसिन 8923399455, डॉ गिरीश चतुर्वेदी फिजिशियन 9450251444, डॉ एस के दीक्षित आयुर्वेद 989701089, डॉ घनश्याम दुबे होमियोपैथी 9997603214 एवं डॉ जितेंद्र गौतम दंत रोग विशेषज्ञ 9027330095 शामिल हैं।आगे और भी चिकित्सकों को इस मुहिम में जोड़ने की योजना पर भी कार्य हो रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]