विराट धर्म संसद 21 नवंबर को वृंदावन में आयोजित होगी 

 

 

मथुरा।श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास, एवं सनातनी हिंदुओं के समस्त संगठनों को एकत्रित कर विराट धर्म संसद का आयोजन 21 नवंबर को श्री वृंदावन स्थित श्री कृष्णा साधक ट्रस्ट स्थित सभागार में आयोजित होगी

जिसमें भारतवर्ष के समस्त अखाड़ा परिषद के संत , शंकराचार्य, महामंडलेश्वर एवं जैन, सिख, धर्मावलंबी भाग लेंगे

धर्म संसद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मुख्यमंत्री बृजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य को आमंत्रित किया गया है

संपूर्ण भारतवर्ष के मठ महंत भाग लेंगे संपूर्ण ब्रज क्षेत्र में सजग जनसंपर्क अभियान चलाकर कार्यक्रम को प्रत्येक ब्रज के देवालय से जोड़ा जाएगा इस आशय की घोषणा उड़िया बाबा आश्रम में आयोजित बैठक में लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए न्यास के अध्यक्ष हिंदूवादी दिनेश शर्मा ने कहा कि धर्म संसद के माध्यम से हम श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए जन जागरण के माध्यम से लड़ाई को और मजबूत एवं प्रभावी बनाएंगे 21 नवंबर की संसद में जो प्रस्ताव पास होंगे

2025 में आयोजित प्रयागराज के महाकुंभ में शीर्ष पटल पर संतो के सानिध्य में रखे जाएंगे

 

स्वामी ज्ञान सागर महाराज, पुष्टिमार्गीय संत सुरेषाचार्य , आचार्य बद्रीश महाराज , पं बिहारी लाल वशिष्ठ, मोहिनी शरण महाराज, ने कहा कि सनातन वैदिक धर्म को अभय पथ पर विराजमान करना है इसके लिए परम आवश्यक है हम जाती बंदों को तोड़कर एकता के सूत्र में संयुक्त स्वाभिमानी हिंदू बनकर धर्म की रक्षा करें, धर्म संसद के माध्यम से श्री कृष्ण जन्मभूमि के पुनरुत्थान, ब्रज की धारा को पवित्रता की ओर ले जाना, गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करना, प्रमुख विषय होंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से, पहलाद दास , घनश्याम शास्त्री, बिहारी लाल शास्त्री, जिला अध्यक्ष न्यास सुखराम सिंह, महानगर अध्यक्ष नरेश ठाकुर, महानगर महामंत्री राहुल गौतम,संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]