भाड़े पर हत्या कराने वाले गिरफ्तार

 

 

मथुरा । सुरक्षा गोर्ड की चाकूओं से गोदकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किये गये दो बदमाशों के बाद पुलिस को आज फिर एक सफलता मिली है। पुलिस ने भाड़े के हत्यारों से हत्या करवाने वाले प्रॉपर्टी मालिक और हत्यारों के सरगना को गिरफ्तार किया है ।ज्ञात रहे कि गत 13 जुलाई को आझई रोड स्थित मंजिल एबोर्ड पर सुरक्षा गार्ड मोती की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी थी। 02 हत्यारे पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पकड़े थे। पूछताछ में हत्या का षडयंत्र करने वाले प्रोपर्टी मालिक सुमित यादव व हत्यारों के सरगना गुरूमीत सिंह का नाम प्रकाश में आया था, जिसको आज चौमुहाँ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जैत क्षेत्रआझई स्थित मंजिल एबोर्ड के पार्टनर सुमित यादव को चौकीदार मोतीराम द्वारा घटना से दो से तीन महीने पहले गालिया दी गयी थी और चौकीदार मोतीराम सुमित यादव की प्रोपर्टी बिकने में अडचन पैदा कर रहा था तब उसने अपने साथी प्रदीप उर्फ राहुल से चौकीदार मोतीराम का काम तमाम करने के लिये तय किया और राहुल ने भाड़े के हत्यारों के द्वारा मोतीराम की रैकी कराकर मोतीराम की हत्या करा दी गयी थी, जिसमें उस प्रोपर्टी का दूसरा चौकीदार शिवचरन डाक्टर भी शामिल रहा है। पुलिस ने सुमित यादव पुत्र सत्यपाल यादव निवासी केवल पार्क आजादपुर थाना आदर्शनगर नार्थ वैस्ट दिल्ली, गुरमित पुत्र धन सिंह चुडा निवासी गांव सुरुरपुर बागपत को पुलिस ने पकड़ा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]