
मथुरा बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों ने किया यमुना पूजन
मथुरा। बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष व सचिव सहित सभी पदाधिकारियों ने कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले यमुना पूजन कर ठाकुर द्वारिकाधीश महाराज के दर्शन किए।बार एसोसिएशन के चुनाव में जीत हासिल करने बाद अध्यक्ष मदन गोपाल सिंह, सचिव गोपाल गौतम आई सहित सभी पदाधिकारी यमुना पूजन के लिए प्रातः चौबिया पाड़ा स्थित संजय
चतुर्वेदी उर्फ लाला चतुर्वेदी की धर्मशाला पर एकत्रित हुए। यमुना पूजन के लिए सभी पदाधिकारियों सहित अधिवक्ता बैंड बाजे के साथ विश्राम घाट पहुंचे। वहां यमुना का पूजन किया गया। यमुना पूजन के बाद द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शन किए। इस मौके पर डा. श्याम बाबू गौतम, प्रखर चतुर्वेदी, मनीष चतुर्वेदी, मनीष बंसल, सुनील यादव एवं राजकुमार गुर्जर सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।