बरसाना के पहाड़ी रास्ते पर ईको कार फिसली

 

 

कार के नीचे दो बाइक सवार दबे, दुर्घटना में एक घायल 

 

मथुरा।श्री राधारानी मंदिर तक जाने वाले वाहनों के रास्ते पर आए दिन वाहनों से दुघर्टनाएं होने लगी हैं। सोमवार को भी डग्गेमार अनियंत्रित ईको कार ने पीछे से आती दो बाइक सवारों को रौंद दिया। इसमें एक बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस ने ईको कार को कब्जे में लेकर घायल को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राधारानी मंदिर जाने वाले वीआईपी मार्ग पर आज बड़ा हादसा होने से टल गया। इम्मेमार ईको कार श्रद्धालुओं को लेकर जयपुर मंदिर मार्ग पर चढ़ाई वाले रास्ते पर बने मोड़ पर अनियंत्रित होकर फिसलने लगी। इस दरम्यान पीछे से आती दो बाइक चालक तीन-तीन श्रद्धालुओं को बैठाकर कर मंदिर जा रहे थे। वह उसकी चपेट में गाड़ी के नीचे बाइक समेत सवार दब गये। गनीमत यह रही कि फिसलती गाड़ी पेड़ से टकराकर रुक गई नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। यात्रियों की चीख पुकार सुन अन्य गाड़ी चालकों व बाइक चालकों ने दबे श्रद्धालु व बाइक चालक को गाड़ी के नीचे से निकाला गया। जिनके हाथ पैर में चोटें आयी थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया। डाक्टरों ने उनको खतरे से बाहर बताया जा रहा हैं। दूसरी ओर पुलिस ने ईको कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस कार चालक के खिलाफ कार्यवाही करने में जुट गए हैं

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]