
बढ़ते पेट्रोल -डीजल के दामों को लेकर रालोद का प्रदर्शन
मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल के नेता ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बढ़ती महंगाई और पेट्रोल के दाम एक सैकड़ा से ऊपर आ जाने को लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए जमकर केन्द्र व प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।इस दौरान उन्होंने हाथों में पट्टियां लेकर प्रदर्शन किया वहीं प्रभारी नेता ताराचंद ने अपने शरीर को जंजीर में जड़कर कहा कि इस सरकार ने आम आदमी को जंजीर में जकड़ लिया है न वह कहीं जा सकता है और न ही वह बोल सकता है। इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने का प्रयास हम निरंतर करते रहेंगे।
रालोद नेता कुंवर नरेन्द्र सिंह ने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दाम रोज बढ़ रहे है कहीं 100 आंकड़ा पार कर चुका है, जब कांग्रेस की यूपीए सरकार थी तो 60 रूपए दाम होने पर राजनाथ सिंह मंत्री अन्य भाजपाईयों ने जमकर नौटंकी की थी। वैरल 60 रूपए है तो 103 हो चुके है। कोरोना के मार से आम आदमी मारा पड़ा, लेकिन सरकार मैनेजमेंट का नाम लेकर जनता के पैसे को बर्वाद कर रही है। मोदी मीडिया के जरिए आम जनता को बेबकूफ मनाया जा रहा है। पीएम मोदी मन की बात करते है, बढ़िया होता कि मन की बात जगह जनता की मन की बात करें। अराजकता पूरे प्रदेश में फैल रही है, मथुरा में दिन दहाडे छत्ता बाजार चैन लूट ली गई और गोली मार दी गई। अपराधी को खुलेआम घूम रहे है, ऐसे अच्छे दिनों की बजाय हमें तो हमारे पुराने दिन ही सरकार लौटा दे। जिसमें सब कुछ गलत था लेकिन महंगाई इतनी नहीं थी जितनी अब हो गई है।
<script data-ad-client=”ca-pub-6069352471782836″ async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script<script data-ad-client=”ca-pub-6069352471782836″ async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script