बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत

मथुरा। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद डॉ. देवेंद्र शर्मा का कृष्णा नगर में भाजपा नेता प्रकाश अग्रवाल के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा फूल माला व दुपट्टा उड़ा कर जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए दहेज सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष नवीन सोनी ने कहां की डॉ देवेंद्र शर्मा जमीन से जुड़े हुए भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं उन्होंने संगठन के लिए जी जान से मेहनत की है इसी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उनको यह सम्मान दिया गया है इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं का आभार प्रकट किया एवं बताया कि बच्चों के कल्याण के लिए जो भी सरकारी योजनाएं उनका लाभ बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में उनको मिलेगा।
डॉ देवेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब मजदूर वर्ग के लोगों के कल्याण और हितों को सर्वोपरि मानकर कार्य कर रही है प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि बाल शोषण एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण बेहतर तरीके से किया जाएगा अब किसी भी बच्चे को प्रताड़ित नहीं होने दिया जाएगा बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास उचित ढंग से हो यही उनकी प्राथमिकता रहेगी तथा बाल अपराध पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाएगा।
इस अवसर पर सलाहकार बोर्ड दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अध्यक्ष नवीन सोनी भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भरत राजपूत पार्षद बृजमोहन सेनी नमो संघ के मंडल अध्यक्ष वासुदेव शर्मा अजय चड्ढा प्रकाश अग्रवाल बृजेश गुर्जर मोहित यादव सोनू अग्रवाल श्रीमती जमुना शर्मा श्रीमती रजनी शर्मा निधि खंडेलवाल, रजनी गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल अनूप चतुर्वेदी इंदु रावत सोनू वर्मा लक्ष्मीकांत गोड़ अतुल निजाम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]