पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भाजपा ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

 

मथुरा : भारतीय जनता पार्टी होली गेट मंडल महानगर द्वारा डैंपियर नगर स्थित दीनदयाल पार्क में जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई।वहीं महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने कहा भारतीय जनता पार्टी उनके पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाती है. देशभर में भाजपाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहे हैं. वहीं सभी का आभार व्यक्त करते हुए मंडल अध्यक्ष यश राज चतुर्वेदी ने कहा होली गेट मंडल भाजपा की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर मंडल के सभी बूथों पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है. वहीं उन्होंने कहा साथ ही आर्थिक समर्पण कर पार्टी को आर्थिक संबल प्रदान किया.
इस मौके पर जिला भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी ने बारी- बारी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर श्रध्दा सुमन अर्पित कर आर्थिक समर्पण किया.
इस अवसर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलते हुए पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है. उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में देश तरक्की के मार्ग पर है. उन्होंने बताया कि समर्पण दिवस के मौके पर पार्टी के एक- एक कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए आर्थिक समर्पण कर रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष यश राज चतुर्वेदी एवं संचालन महामंत्री राजू यादव ने किया।

इस अवसर महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी महामंत्री राजू यादव मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा लक्ष्मण पाल उत्तम सिंह नितिन चतुर्वेदी छोटेलाल सैनी अभिषेक चतुर्वेदी मृदुल चतुर्वेदी गिरीश कमल अनिल गोला युद्ध पाल माहौर सोनू अग्रवाल मोहित अग्रवाल पार्षद हनुमान पहलवान तरुण सैनी आदि मौजूद थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]