
भाजपाईयों ने स्वच्छता अभियान में झौंकी ताकत
मथुरा । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाये जा रहे सेवा पखबाड़ा के अंतर्गत संपूर्ण देश/प्रदेश के साथ महानगर में कल से शुरू हुये महानगर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
इसके अंतर्गत आज श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर के प्रांगण एवं बाहरी मार्गों पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आवाहन पर मथुरा महानगर में जनता को साथ लेकर हम महानगर के सभी अस्पतालों सभी देवालयों धार्मिक स्थलों एवं महापुरुषों की मूर्तियों को सफाई अभियान के अंतर्गत लेंगे और स्वयं जाकर इन स्थानों की सफाई की व्यवस्था करेंगे।
सेवा पखवाड़े के संयोजक भाजपा महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने बताया की संपूर्ण महानगर के सभी मंडलों में स्वच्छता
अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 22 तक निरंतर चलेगा स्वच्छता अभियान के संयोजक नीरज वशिष्ठ एवं तेजवीर सिंह पार्षद, दीपक गोला ने बताया कि उक्त अभियान प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक निरंतर प्रत्येक मंडल में चलाया जाएगा।