हिन्दू वादी संगठनो एवं साधू संतों ने  बागेश्वर महाराज के ब्यान का किया समर्थन 

 

 

मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे हैं दिनेश शर्मा फलाहारी ने बताया कि बागेश्वर महाराज ने जो बयान दिया है कि 14 बच्चे पैदा करने चाहिए,वह बहुत ही उचित बयान है और मार्गदर्शक है, उन्होंने सत्य कहा है कि जहां-जहां हिंदू अल्पसंख्यक हुआ है,वहां वहां हिंदुओं को भागना पड़ा है, हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा फलाहारी ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक हुआ तो भागना पड़ा,पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक हुआ तो भागना पड़ा, कश्मीर में हिंदू अल्पसंख्यक हुआ तो भागना पड़ा.इसलिए उन्होंने बयान का समर्थन किया और कहा कि हिंदुओं को भी जनसंख्या वृद्धि करनी चाहिए, जगद्गुरु ज्ञान सागर महाराज जी ने कहा कि हिंदू को जनसंख्या वृद्धि करनी चाहिए और राम और कृष्णा तुम खुद बनो तभी देश का उद्धार होगा, ज्ञान सागर महाराज जी ने कहा है कि हिंदुओं की संख्या बढ़ेगी तभी हिंदुओं की शक्ति बढ़ेगी क्योंकि जनसंख्या का शक्ति से सीधा संबंध है, दूसरे धाम के लोगों को भी सनातन धर्म अपनाना चाहिए, अपना घर असम के अध्यक्ष सुधीर शुक्ला महाराज जी ने कहा कि बागेश्वर महाराज की बात का हम समर्थन करते हैं क्योंकि सनातन धर्म ही विश्व का प्रथम और सर्वव्यापी धर्म है. अगर सनातन रहेगा तो संसार बचेगा. अन्यथा यह संसार क्योंकि सनातन धर्म ही विश्व कल्याण की बात करता है. बागेश्वर महाराज ने हिंदू जनसंख्या वृद्धि का जो कथन कहा है,जनसंख्या वृद्धि तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए. अन्य धर्म के लोगों को सनातन धर्म अपना कर विश्व के कल्याण में सहयोग करना चाहिए. बागेश्वर महाराज के बयान का सभी साधु संतों ने समर्थन किया है. भागवत प्रवक्ता देवी सृष्टि सारस्वत ने कहा कि हम बागेश्वर महाराज के बयान का समर्थन करते हैं और सभी हिंदुओं से कहना चाहते हैं कि जनसंख्या वृद्धि करोगे तभी सुरक्षित रहोगे, नहीं तो कश्मीर से हिंदू घट गया,बांग्लादेश से हिंदू घट गया, पाकिस्तान से हिंदू कट गया और हिंदू जब घटेगा तो देश छोड़कर भागना पड़ेगा. क्योंकि दूसरे धर्म के लोग हिंदुओं को अल्पसंख्यक होने पर रहने नहीं देते हैं, हिंदुओं पर अत्याचार करते हैं. हिंदुओं की गलियों में जानवरों को मार कर टांग देते हैं जिससे हिंदू परेशान होकर घर छोड़ देता है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]