
हाईवे पर विशालकाय पेड़ गिरने से लगा जाम, तीन घायल
हाईवे पर विशालकाय पेड़ गिरने से लगा जाम, तीन घायल
मथुरा । आगरा-दिल्ली हाईवे पर गुरूवार सुबह रिफाइनरी नगर की बाउंड्री वॉल के समीप में लगा यूकेलिप्टस का पेड़ अचानक हाईवे की ओर एक टैंपो पर गिर पड़ा। घटना में टैंपो सवार तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार रिफाइनरी नगर की बाउंड्री वॉल के समीप लगा यूकेलिप्टस का पेड़ अचानक
हाईवे की ओर गिर पड़ा। उस समय वहां से गुजर रही यात्रियों से भरी बस तो बाल-बाल बच गई लेकिन एक टैंपो पेड़ की चपेट में आ गया। जिससे टैंपो में सवार तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गये। उन्हें स्वर्ण जयंती अस्पताल भेजा गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपच र देकर छुट्टी कर दी गई। पेड़ गिरने के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया।