
जीएलए विश्वविद्यालय में कराटे प्रतियोगिता रॉयल चैलेंजर कप जीतने के लिए छात्र-छात्रा दिखा रहे दमखम
मथुरा। कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित आठवे रॉयल चैलेंजर कप का आयोजन
जीएलए विश्वविद्यालय, में 16 एवं 17 नवंबर को किया गया। जीएलए विश्वविद्यालय के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट विवेक अग्रवाल, कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट एवं विशेष अतिथि बैकुंठ सिंह, विशिष्ठ अतिथि रॉयल
चैलेंजस कप के टेक्निकल डायरेक्टर शिहन जयदेव शर्मा समेत उपस्थित आदि अतिथियों ने छात्र खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।