
बद्रीनाथ धाम मंदिर में हुआ भूमि पूजन
मथुरा। भूतेश्वर स्थित प्राचीन बद्रीनाथ मंदिर परिसर में शिव परिवार, हनुमान जी के मंदिरों और कुछ मूर्तियों को भूमाफियाओं द्वारा कुछ समय पूर्व तोड़ दिया गया था । जिसमें अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा , जिला अध्यक्ष ज्योति चतुर्वेदी ओर से एफआईआर दर्ज अज्ञात लोगों के खिलाफ कराई गई थी। सोमवार विधि- विधान से भागवत आचार्य के सानिध्य में पुनः पंडित जी ने मंदिर के नव निर्माण के लिए भूमि पूजन कराया गया।।
सोमवार भूमि पूजन हेतु शुभ मुहूर्त 9:30 बजे कराई जाने के लिए सुनिश्चित हुआ जिसे पंडित द्वारा भागवत आचार्य श्री जी बाबा मंदिर रमाकांत गोस्वामी, भागवत आचार्य लाल शास्त्री , जीणीद्वार समिति के अध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा, महामंत्री संजय पंडित पाराशर ,प्रबंधक/पुजारी धनेश दत्त चतुर्वेदी, राजनारायण गौड़, को विधि विधान से पूजा अर्चना भूमि पूजन , मंत्र उच्चारण के साथ व धार्मिक रीति रिवाज के अनुरूप किया।
भूमि पूजन के समय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे पंडित गोविंद शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा , भूपेंद्र सिंह, नितिन चौधरी,नितेश चौधरी, हेमंत गौ भक्त, श्रीमती उषा सोलंकी एडवोकेट, मनीष गुप्ता एडवोकेट , अनीता शर्मा , सुमन शर्मा, देवेंद्र शर्मा ,हरित शर्मा के साथ दर्जनों भक्त मुख्य रूप से उपस्थित रहे।।