आगरा के पैटर्न पर मथुरा में भी जल्द बनेगा शिल्पग्राम

 

मथुरा गोवर्धन रोड स्थित गांव जचौंदा पर शिल्पग्राम के साथ टीएफसी और पार्किंग का होगा निर्माण

मथुरा।  उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद अब आगरा के पैटर्न पर मथुरा में शिल्पग्राम बनाने जा रहा है। राज्य सरकार ने मथुरा शिल्प ग्राम के लिए 9 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी कर दी है। यह शिल्पग्राम मथुरा गोवर्धन रोड स्थित जचौंदा में बनाया जाएगा।
ब्रज में त्यौहार और उत्सव का एक अलग ही आनंद है। यहाँ धार्मिक उत्सव वर्ष भर आयोजित होते हैँ। करोड़ों लोग इन उत्सव का हिस्सा बनने के लिए ब्रज भूमि मथुरा आते हैँ। इन श्रद्धालुओं द्वारा ब्रज में बनने वाले हस्तशिल्प से जुड़े सामान की खरीद भी बड़ी मात्रा में की जाती है। ब्रज में हस्तशिल्प से जुड़े उत्पाद को एक स्थान प्रदान करने और इनकी ओर पर्यटकों को आकर्षित करने की योजना पर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा काम किया जा रहा है। इसके तहत आगरा के पैटर्न पर शिल्पग्राम का निर्माण किया जाएगा। मथुरा गोवर्धन रोड स्थित गांव जचौंदा पर 6.85 हेक्टेयर जमीन इसके लिए चिन्हित की गई थी। इसमें करीब 5 हेक्टेयर वाले हिस्से पर शिल्पग्राम और टीएफसी का निर्माण प्रस्तावित है, जबकि सवा हेक्टेयर जमीन के हिस्से पर पार्किंग की प्लानिंग है।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ एस बी सिंह के अनुसार शिल्पग्राम के विकास के लिए 18.33 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिसमें 9 करोड़ रुपये की पहली किश्त मिल गई है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता अमरदीप सिंह को टेंडर करने के निर्देश दे दिए गए है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]