
बाल विवाह मुक्त भारत जागरूकता अभियान के तहत कैंडल मार्च निकाला
मथुरा। राया में बाल विवाह मुक्त भारत जागरूकता अभियान को लेकर एक्सेज टू जस्टिस टीम द्वारा बुधवार को राया में कैंडल मार्च निकाल कर बाल विवाह के प्रति क्षेत्रीय लोगो को जागरूक किया। कैंडल मार्च एनजीओ संस्था सदरग प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर सुदीपा त्यागी के निर्देशन में बलदेव रोड स्थित नगर पंचायत कार्यालय से निकाला गया। बलदेव रोड होते हुए नेहरू पार्क, कोतवाली राया पर जाकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाल विवाह सदियों से आ रही एक कुप्रथा है जिसने आज एक गम्भीर अपराध का रूप ले लिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि बाल विवाह से बच्चों पर पड़ने वाले दुष्पपरिणाम से परिवार के सभी सदस्यों को हेल्थ एसयूज से गुजरना पड़ता है। अभियान में नगर पंचायत के सभासद, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ती मौजूद रही। इस दौरान सदरग टीम मथुरा फील्ड वर्कर ममता, वबिता सोनी, अब्दुल कदीर कुरैशी, आस मोहम्मद, आमिर खान, श्यामवीर सिंह, नितेश पाठक, बबिता गोयल, सीमा शर्मा, रजनी, आरती, नीलम चौधरी, हेमलता, चम्पा राठौर, नीतू सारस्वत आदि मौजूद रहे।