मथुरा अलीगढ़ बरेली फोरलेन हाईवे ने पकड़ी रफ्तार , दिसंबर से शुरू होगा काम

 

मथुरा । भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मथुरा आने वालों को अब एक और हाईवे की सुविधा मिलेगी। अलीगढ़ से मथुरा आने वाले लोग सासनीगेट चौराहे से 34 किमी चल कर साथिनी सै इस हाईवे पर पहुंच जाएंगे।

 

ये हाईवे उन्हें मथुरा के कोयला अलीपुर और महावन-गोकुल तक बेहतर सफर का आनंद देगा। मथुरा-हाथरस-अलीगढ़-बरेली नेशनल हाईवे 530 बी के निर्माण के लिए किसानों को मुआवजा बांटने के साथ ही भूमि अधिग्रहण शुरू हो गया है। पहले चरण में दिसंबर से निर्माणदायी संस्था पीएनसी इस हाईवे का निर्माण शुरू कर देगी।

हाईवे निर्माण के लिए अलीगढ़ कीइगलास तहसील के सात गांवों के 871 किसानों की 49.861 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई है। इन किसानों को 268 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है। अब जमीनों का कब्जा लिया जा रहा है।

विशेष भूमि अध्यापति अधिकारी संजीव ओझा ने बताया कि तहसील इगलास के साथिनी, पिलखुनिया, नाया, जवार, असरोई, तूरी व मनीपुर समेत सात गांवों के किसानों की जमीन इस हाईवे में ली जा रही है। जिसके लिए सर्किल रेट से चार गुना अधिक मुआवजा दिया गया है। 250 किलोमीटर लंबा यह हाईवे अलीगढ़ की तहसील इगलास व हाथरस से होकर गुजरेगा। इस पर करीब आठ हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी।

उन्होंने बताया कि मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे 530 बी पर जमीन अधिग्रहण पूरा होने के बाद सड़क का निर्माण शुरू होगा। अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गई है। हाईवे निर्माण में मथुरा के 30 गांव, हाथरस के 25, अलीगढ़ के सात, कासगंज के 16 एवं एटा जिले के दो गांवों की जमीन ली गई है।

हाथरस में करीब 25 किलोमीटर एवं अलीगढ़ में सात किलोमीटर हाईवे बनेगा। निर्माणदायी संस्था ने पहले चरण में मथुरा के कोयला-अलीपुर, महावन-गोकुल से इसके निर्माण की शुरूआत भी कर दी है। दिसंबर में अलीगढ़ हाथरस में निर्माण शुरू होगा। हाथरस के सोनई और मुरसान में बाईपास बनाया जाएगा।

सुविधा

1-मथुरा जाने वालों को साथिनी से मिलेगा फोरलेन हाईवे

2-सासनीगेट चौराहे से साथिनी की दूरी लगभग 34 किमी

3-मथुरा के कोयला-अलीपुर और महावन-गोकुल पर होगा खत्म

हाईवे एक नजर में

1-250 किलोमीटर लंबा हाईवे अलीगढ़ में इगलास व हाथरस से होकर गुजरेगा

2-8000 करोड़ रुपये आएगी लागत, 268 करोड़ रुपये का मुआवजा बांटा गया

3-871 किसानों से अलीगढ़ में 49.861 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई है

4-25 किमी हाथरस और सात किमी का हिस्सा अलीगढ़ के इगलास में बनेगा

हाथरस में बनैंगे दो हाईवे

1-हाथरस के सोनई और मुरसान में बनेंगे दो आधुनिक बाईपास

2-मथुरा के कोयला अलीपुर, महावन-गोकुल से निर्माण की शुरूआत

इन गांवों से गुजरेगा हाईवे

1-इगलास के साथिनी, पिलखुनिया, नाया, जवार, असरोई, तूरी व मनीपुर समेत सात गांवों से गुजरेगा फोरलेन

2-मथुरा के 30, हाथरस के 23, अलीगढ़ के सात, कासगंज के 16 एवं एटा के दो गांवों की जमीन अधिग्रहित हो रही

हाथरस के 25 गांव

नगला गोपी, बगुली कमालपुर, विसरत, रायक, धतरा खुर्द, टुकसान, बुद्ध नगला हेमराज, भोजपुर खेतसी, नगला आम, अहवरनपुर, लहरा, मेंडू, देवी नगर, नगला केशो, मोहरी, बहनपुर, कैलोरा, नगला उम्मेद, दयानतपुर, रूहेड़ी, किन दौली, अमरपुर घना, औंधुआ, रामपुर, भोपतपुर दरियापुर।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]