
फांसी के फंदे पर लटक रहे युवक की पुलिस ने जान बचाई
मथुरा। शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक युवक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। राहगीर की सूचना पर 500 मीटर की दूरी एक मिनट में तय कर पहुंची पुलिस ने उसको फंदे से उतारा। इसके बाद चार मिनट तक हार्ट पंपिंग की सांस आने पर युवक को अस्पताल लेकर गई। कोतवाली इलाके के मनोहरपुरा का रहने वाला नरेंद्र गोकुल रेस्टोरेंट के पास रात 10.30 बजे नया बस स्टैंड पर पहुंचा। इसके बाद वह नीम के पेड़ पर गमच्छे से फांसी का फंदा बनाकर लटक हो रहा था। तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवक ने नरेंद्र की हरकत को देख लिया। युवक ने फौरन रेस्टोरेंट के पास खड़ी पीआरवी को सूचना दी। हेड उतारा। कांस्टेबल उदयवीर सिंह, कांस्टेबल इंद्रपाल गुर्जर और चालक होमगार्ड नेत्रपाल सिंह एक मिनट में 500 मीटर की दूरी तय कर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां लटके युवक को पेड़ से युवक की सांसे अटकी थी इसके बाद नब्ज चेक किया। इसके बात कही।बाद हैड कॉन्स्टेबल उदयवीर सिंह ने सीपीआर देते हार्ट पंपिंग शुरू की। चार मिनट तक पंपिंग करने के बाद नरेंद्र की सांस चलने लगी। नरेंद्र को होश आने पर पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों की टीम ने नरेंद्र का इलाज किया। इलाज के बाद नरेंद्र को घर भेज दिया। जवानों के समझाने पर उसने जीवन में ऐसा दोबारा न करने की बात कही है।