कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर को उनकी प पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि 

 

 

 

मथुरा।  संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 68वीं महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीग गेट स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई, जिसके बाद होली गेट स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता कांग्रेस महानगर के निवर्तमान अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने की।

 

विक्रम बाल्मीकि ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 6 दिसंबर 1956 को डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर देश उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता है, जबकि 6 दिसंबर 1992 को सांप्रदायिक और विभाजनकारी ताकतों ने भारतीय संविधान और लोकतंत्र को कलंकित किया था, जिससे देश में नफरत और घृणा का माहौल उत्पन्न हुआ। उन्होंने चेतावनी दी कि आज भी ऐसी ताकतें बाबा साहब के बनाए संविधान को ध्वस्त करने की कोशिश कर रही हैं, जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

 

इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मथुरा लोकसभा, मुकेश धनगर ने कहा कि जो लोग नफरत और घृणा फैलाकर देश के माहौल को विषाक्त कर रहे हैं, उनका संविधान के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास निराधार है। कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता संविधान की रक्षा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

कार्यक्रम का संचालन महानगर के प्रवक्ता उमाशंकर शर्मा ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें विनोद शर्मा, मनोज गौड़, विपुल पाठक, प्रदीप सागर, पूरन सिंह, अनूप गौतम, अनिल खरे, रवि वाल्मीकि, मुस्लिम कुरैशी, वरुण अरोड़ा, चिरागुद्दीन, हर्ष चौरसिया, शाहरुख खान, हर्षक सक्सैना, अब्दुल नदीम, वीरेंद्र सागर आदि ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]