पीएम मोदी के प्रति जनता में अविस्मरणीय विश्वास: विनोद अग्रवाल

 

मोदी सरकार के ऐतिहासिक नौ वर्ष पूर्ण होने पर महासम्पर्क अभियान चलाएगी भाजपा

महानगर कार्यसमिति की बैठक में बनाई कार्ययोजना

मथुरा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। इस उपलक्ष्य में सम्पूर्ण देश में विशेष महासंपर्क अभियान चलाया जायेगा। मथुरा महानगर में अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति की बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। महानगर अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने धारा 370, 35A, राम मंदिर जैसे प्रमुख मुद्दों पर ऐतिहासिक कार्य किए हैं जिससे जनता में भाजपा के लिए एक अविस्मरणीय विश्वास व्याप्त है, हम सभी को माननीय प्रधानमंत्री के इस कार्यकाल को धरातल पर ले जाना है। बूथ पर जो भी लाभार्थी जो केंद्र या प्रदेश की योजनाओं का लाभ ले रहे है उनके साथ फोटो खिंचा कर सोशल मीडिया पर अपलोड करना है। भाजपा के कार्यकाल में जो विकास कार्य हुए हैं वहां पहले की स्थिति और आज की स्थिति दिखाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने हैं।

मुख्य अतिथि महानगर प्रभारी अनिल चौधरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक कार्यकाल के नौ वर्ष पूर्ण हो चुके हैं इस संबंध में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा एक महीने तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा जिस में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधुओं को बूथ स्तर तक जाना है। पार्टी द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में जनसभा, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, दीपक से लेकर कमल तक के वरिष्ठ पदाधिकारी, लाभार्थी सम्मेलन, सोशल मीडिया वालंटियर्स सम्मलेन होना सुनिश्चित हुआ है। ऐसे बहुत से कार्यक्रम हैं जो बूथ स्तर तक किए जाएंगे। सांसद हेमा मालिनी ने बैठक में नवनिर्वाचित महापौर एवं मौजूद पार्षदों को सम्मानित किया गया और मथुरा में कराये गए विकास कार्यों और आगामी परियोजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नगर कि सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास किये जायेंगे।

भाजपा मीडिया प्रभारी दीपांकर भाटिया ने बताया कि जिस प्रकार क्षेत्र कार्यसमिति और महानगर कार्यसमिति की बैठक हुई है, उसी प्रकार मंडल स्तर पर भी यह कार्यसमिति बैठक होनी है।

बैठक में उप्र सहकारी बैंक के अध्यक्ष चौ तेजवीर सिंह, उप्र व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, उप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा, गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह, विनोद चौधरी, डॉ मुकेश आर्यबंधु, चेतन स्वरूप पाराशर, डॉ डीपी गोयल, हीरा सिंह कुंतल, महामंत्री राजवीर सिंह, सुनील चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष चंद्रपाल कुंतल सहित सभी महानगर पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चाओं के पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने किया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]