
नवनिर्मित भक्तिवेदांत गुरुकुल पुलिस चौकी का डीएम-एसएसपी ने किया शुभारंभ
मथुरा। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिलाधिकारी नवनीत चहल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने वृंदावन कोतवाली के गांव आझई के नजदीक नवनिर्मित भक्तिवेदांत गुरुकुल पुलिस चौकी का उदघाटन किया । इस अवसर पर एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने कहा कि थाना कोतवाली वृंदावन का काफी बड़ा क्षेत्र है । इसी को ध्यान में रखते हुए गांव आझई के नजदीक भक्तिवेदांत गुरुकुल पुलिस चौकी खोलने का निर्णय लिया गया है । इस चौकी के खुल जाने से यहां आसपास के गांवों के लोगों में सुरक्षा का भाव बढ़ेगा साथ ही गुरुकुल में पढ़ने वाले बच्चे भी अपनेआप को सुरक्षित महसूस करेंगे । पुलिस चौकी पर जल्द ही काबिल चौकी प्रभारी की तैनाती कर दी जाएगी । जिलाधिकारी नवनीत चहल ने पुलिस चौकी खुलने पर गुरुकुल को धन्यवाद देते हुए कहा कि चौकी के खुलने से लोग अब अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे । ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध रोकने में ये पुलिस चौकी सहायक होगी । उन्होंने कहां की यह चौकी आगे आने वाले दिनों में काफी फायदेमंद साबित होगी । इस अवसर पर एसपी सिटी एमपी सिंह , सीओ सदर गौरव त्रिपाठी, वृंदावन कोतवाली प्रभारी शशिप्रकाश शर्मा, जैत चौकी प्रभारी अरुण पवार, एसआई गौरव वर्मा मौजूद रहें ।