
चुनावी बांड योजना को लेकर कांग्रेसियों ने किया मथुरा में स्टेट बैंक पर जोरदार प्रदर्शन
मथुरा। गुरुवार को मथुरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर के सिविल लाइन स्थित भारतीय स्टेट बैंक की केंट शाखा पर जोरदार प्रदर्शन किया।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में भाजपा की चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक मानते हुए उस पर रोक लगा दी तथा साथ ही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को चुनावी चंदे की पूरी जानकारी 6 मार्च 2024 से पहले सार्वजनिक करने और चुनाव आयोग को सौंपने का निर्देश दिया है जो चुनाव में काले धन के खिलाफ निर्णायक कदम के तौर पर देखा गया और उस फैसले का पूरे देश में व्यापक स्वागत हुआ परंतु भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा मोदी सत्ता के दबाव में आकर चुनावी बांड की जानकारी को देश की जनता से छुपाने की गरज से जानकारी को सार्वजनिक करने के लिए चार माह का समय मांगा है जिससे भारतीय जनता पार्टी का भ्रष्टाचार चुनाव से पहले उजागर न हो सके जिसके विरोध में भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा घिराव किया गया ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के द्वारा कहा गया कि मोदी सरकार अपने भ्रष्टाचार जो उसके द्वारा चुनावी बांड के माध्यम से किया गया है को उजागर नहीं होने देना चाहती है इसी कारण से भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा मोदी सरकार के दबाव में आते हुए चुनावी चंदा की जानकारी को सार्वजनिक करने से रोका जा रहा है। महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष सिम्मी बेगम द्वारा कहा गया कि चुनावी बांड का घोटाला भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से मोदी सरकार के द्वारा किया गया है जिसे कांग्रेस पार्टी उजागर करके ही रहेगी । किसान कांग्रेस के अध्यक्ष ठाकुर नरेश पाल सिंह जसावत द्वारा कहा गया कि मोदी सरकार देश के लोकतांत्रिक ढांचे को कुचल रही है तथा अपने घोटालों को छुपाने का प्रयास कर रही है । जिला उपाध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा के द्वारा कहा गया कि यह बात गले उतरने वाली नहीं है कि देश का सबसे बड़ा बैंक इस बात को कह रहा हो कि चुनावी चंदों के खातों को उजागर करने में चार माह का समय लगेगा ।
प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष राजेश सैनी अशोक शर्मा विनोद आर्य सलमान चौधरी राजू अब्बासी निलेश जादौन अश्वनी शुक्ला विष्णु शर्मा रोशन लाल दीपक शर्मा प्रकाश शर्मा दीपक पाठक इंद्रजीत गौतम सचिंद्र गौतम पंकज चौधरी राजीव फरारी ठाकुर हेमंत सिंह जगदीश शर्मा अमित सारस्वत यासीन शमीम अब्बासी राखी चौहान पवन उपाध्याय राधा रमन शर्मा गुड्डू चौधरी यासमीन शहनाज राखी चौहान सलीम अब्बासी अखलाक चौधरी फरमान चौधरी सैफ अली कृष्णकांत रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।