केएम विवि के स्टाफ ने परिक्रमार्थियों को दी पांच दिन निःशुल्क जलसेवा 

 

 

19 मई से 23 मई तक लगी शीतल जल से हजारों भक्तों ने बुझाई प्यास 

 

मथुरा। प्रचंड गर्मी के प्रकोप से हर कोई बेहाल नजर आ रहा है, लेकिन गिरिराज महाराज से आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं पर इसका कोई असर नजर नहीं आया। केएम विश्वविद्यालय के एचआर डिपार्टमेंट में कार्यरत स्टाफ एवं श्रीबालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए पांच दिवसीय शीतल जल प्याऊ लगाई गई, जिसका हजारों श्रद्धालुओं ने 24 घंटे लाभ लिया। विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने कार्यरत टीम के इस कार्य की सराहना व प्रशंसा की है।

श्रीबालाजी महाराज की असीम कृपा से श्रीबालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट मथुरा द्वारा गोवर्धन परिक्रमा में श्रीकृष्ण कंचन धाम के सामने शीतल जल प्याऊ पांच दिन लगाकर परिक्रमार्थियों की जल सेवा की। गर्मी से व्याकुल श्रद्धालुओं ने शीतल जल पीकर गिरिराज महाराज और श्रीराधारानी के जयकारे लगाए। प्याऊ के मुख्य आयोजक वीरेंद्र सिसोदिया, देवेंद्र चौधरी, त्रिलोकी कुंतल रहे। इस दौरान केएम विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी के निर्देश पर विवि के एचआर डिपार्टमेंट के अनिल कप्तान, राहुल, रनवीर, गौरव, पंकज, हरेश, चन्द्रवीर, राकेश आई टी, पवन सिंह राजपूत, सुभाष सिंह आदि ने सहयोग कर गिरिराज की परिक्रमा देने वाले भक्तों को जलसेवा देकर उनका नाच गाने के साथ उत्साह वर्धन किया। विवि के कुलाधपति किशन चौधरी ने बताया कि धर्मार्थ सेवा हेतु यह प्याऊ 19 मई से 23 मई तक लगाई गई थी, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने गिरिराज बाबा की कृपा के साथ-साथ जलसेवा से लाभान्वित हुए हैं, ऐसे आयोजन भविष्य में जारी रहेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]